January 26, 2026

Jaunpur news धर्मापुर के कबीरुद्दीनपुर में समर कैंप में कराया गया योग

Share

धर्मापुर के कबीरुद्दीनपुर में समर कैंप में कराया गया योग

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

Jaunpur news शासन के मंशानुरूप जूनियर हाईस्कूल और कंपोजिट विद्यालयों में आयोजित किए जा रहे समर कैम्प के तहत ब्लाक धर्मापुर के विद्यालयों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कबीरुद्दीनपुर में समर कैम्प के प्रथम दिवस पर बच्चों को आसन, ध्यान और प्राणायामों का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। बच्चों के लिए आयोजित किए जा रहे इस कैम्प के विविध प्रकार के उद्देश्यों को विज्ञान एआरपी रंजय रजक के द्वारा बताया गया। प्रशिक्षक अचल हरीमूर्ति के द्वारा बच्चों के अनुरुप विविध प्रकार के आसनों के तहत वृक्षासन, ताड़ासन, त्रिकोणासनों के साथ भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी और उद्गगीथ प्राणायामों के साथ ध्यान का भी अभ्यास कराया गया। इस मौके पर शिक्षक पद्माकर राय, महेन्द्र यादव, विजय कुमार, आनन्द कुमार सिंह और गोमती सहित अनेकों अभिभावकों की उपस्थिति रही।

About Author