January 26, 2026

Jaunpur news भव्य तिरंगा यात्रा निकालकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के शौर्य को किया नमन

Share

भव्य तिरंगा यात्रा निकालकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के शौर्य को किया नमन

जलालपुर, जौनपुर।
Jaunpur news भारतीय सेना की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को सम्मानित करने के लिए सोमवार को विधानसभा जफराबाद अंतर्गत जलालपुर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
बयालसी इंटर कॉलेज मैदान से शुरू हुई इस यात्रा में सैकड़ों देशभक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
तिरंगा हाथों में थामे हुए देशभक्तों का रेला आगे बढ़ रहा था। भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। यात्रा के सबसे आगे डीजे पर भारत माता का चित्र लगाकर देशभक्ति गानों की धुन पर देशभक्त झूम रहे थे।पूरे क्षेत्र से समाज के हर वर्ग से आए महिलाओं, पुरुषों और छात्रों ने एकजुट होकर सेना के अदम्य साहस को सलाम किया। यात्रा के दौरान राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश जोर-शोर से गूंजा।यात्रा का समापन जलालपुर पुरानी बाजार स्थित गोमती मार्केट में हुआ ।इस अवसर पर सुनील सिंह,संदीप सिंह,पवन गुप्ता,सुभाष शुक्ला,सावित्री मौर्या,अनीता मौर्या, रेनू प्रजापति,हेमा गौतम,पंकज सिंह,रजनीश चौबे,संतोष मौर्या, रणविजय सिंह,श्रवण गुप्ता,रामलाल मौर्या,अजीत सोनकर,उमेश सिंह,संतोष विश्वकर्मा ,सुशील निषाद ,सौरभ गुप्ता आदि रहे।

About Author