Jaunpur news चौकियां धाम कुंड में नहाते समय डूबने से युवक की मौत
जौनपुर: चौकियां धाम कुंड में नहाते समय डूबने से युवक की मौत
Jaunpur news जौनपुर। शीतला चौकियां धाम मंदिर के पास स्थित कुंड में रविवार सुबह नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
मृतक की पहचान रामपुर नेवादा निवासी साहिल हरिजन (19 वर्ष), पुत्र चंदा हरिजन के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साहिल कुंड में लगे सुरक्षा रेलिंग को पार कर गहरे पानी में नहाने चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
