January 25, 2026

Jaunpur news मामूली बाइक टक्कर पर युवक को दबंगों ने पीटा, गोली चलने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज

Share


जौनपुर: मामूली बाइक टक्कर पर युवक को दबंगों ने पीटा, गोली चलने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज

Jaunpur news जफराबाद। क्षेत्र के समोपुर खुर्द गांव के पास शुक्रवार रात मामूली बाइक टक्कर की घटना ने हिंसक रूप ले लिया। दबंगों ने एक युवक को जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक ने गोली चलने का भी आरोप लगाया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मसऊदपुर (कबूलपुर) गांव निवासी बाबुल गौड़ अपने मित्र के साथ बाइक से बाजार से लौट रहे थे। रास्ते में बनवारीपुर (बिगही) गांव के एक युवक की बाइक से मामूली टक्कर हो गई। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि बिगही गांव के युवक ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। अधिक लोगों को आता देख बाबुल और उसका मित्र बाइक से भागने लगे, लेकिन समोपुर खुर्द गांव के पास उन्हें रोक लिया गया और हमला कर दिया गया।

हमले में बाबुल गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसका मित्र मौके से भाग निकला। बाबुल ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि हमलावरों ने उस पर गोली भी चलाई। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ ग्रामीणों ने भी पुष्टि की कि उन्हें गोली चलने जैसी आवाज सुनाई दी थी। हालांकि, प्रभारी थाना निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि मेडिकल जांच में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है। घायल युवक को डंडे या किसी अन्य वस्तु से पीटे जाने के निशान मिले हैं।

पुलिस ने बाबुल के चाचा की तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है और गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। गोली चलने की घटना की जांच की जा रही है।


About Author