August 10, 2025

Jaunpur news चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार

भीड़भाड़ वाले स्थान से अपाचे की किया था चोरी

जौनपुर।
Jaunpur news जिले की केराकत थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। बिना नंबर वाली अपाचे बाइक को चोर ने भीड़भाड़ वाले स्थान से कुछ दिन पहले चोरी किया था। पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान उसने चोरी की कई घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया।
केराकत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की चोरी की एक अपाचे बाइक के साथ एक युवक केराकत कोतवाली क्षेत्र में आ रहा है । पुलिस ने बिना देर किए
शनिवार की सुबह सवा छह बजे सोहनी गेट के पास पहुंच कर अपाचे बाईक साथ खड़े एक युवक को घेर कर पकड़ लिया। वहां से उसे पुलिस हिरासत में केराकत कोतवाली लाया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम विकास खैरवार पुत्र गुलाब खैरवार निवासी ग्राम निहालापुर थाना केराकत बताया।
पुलिस ने दावा किया कि अभियुक्त विकास खैरवार ने स्वीकार किया कि उसने इस बाइक को एक भीड़भाड़ वाले स्थान से चोरी किया था। इसे क्षेत्र के एक बड़े कबाड़ी को बेचने के लिए वह बाईक को लेकर जा रहा था।
पुलिस की इस कार्रवाई में थानागद्दी चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक आशुतोष गुप्ता, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, अनिल सिंह शामिल रहे।

About Author