January 26, 2026

Jaunpur news अराजक तत्वों ने प्राथमिक विद्यालय में मचाया तांडव, हजारों के सामान को पहुंचाया नुकसान

Share


अराजक तत्वों ने प्राथमिक विद्यालय में मचाया तांडव, हजारों के सामान को पहुंचाया नुकसान

प्रधानाध्यापक ने थाने में दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी

जौनपुर।
Jaunpur news लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शीतला चौकियां स्थित रामदासपुर नेवादा गांव के प्राथमिक विद्यालय में बीती रात अराजक तत्वों ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया। घटना में विद्यालय की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है।

प्रधानाध्यापक राकेश जायसवाल ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे जब वह विद्यालय पहुंचे तो उन्होंने पाया कि दो पंखे, दिव्यांग शौचालय, वाटर कूलर की टोटी तथा बरामदे की फर्श को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। यही नहीं, विद्यालय परिसर में अंग्रेजी शराब की तीन खाली बोतलें भी मिलीं, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने रात में नशे की हालत में तोड़फोड़ की है।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रधानाध्यापक ने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी और चौकियां धाम पुलिस चौकी को भी अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जांच शुरू कर दी है।

प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में थाना लाइन बाजार में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
लाइन बाजार थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और पुलिस आवश्यक जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


About Author