January 26, 2026

Jaunpur news सेंट जोसेफ स्कूल में नव्या राय और काशिका चौरसिया ने किया टॉप, शत-प्रतिशत रहा दसवीं का परिणाम

Share


सेंट जोसेफ स्कूल में नव्या राय और काशिका चौरसिया ने किया टॉप, शत-प्रतिशत रहा दसवीं का परिणाम

Jaunpur news जौनपुर: सेंट जोसेफ स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। कक्षा 12वीं में नव्या राय ने 95% अंक प्राप्त कर टॉप किया, वहीं कक्षा 10वीं में काशिका चौरसिया ने 93% अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया।

कक्षा 12वीं में तनवी हरलालका ने 93% अंकों के साथ द्वितीय और अतिफा परवीन ने 92.4% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, कक्षा 10वीं में विशेष गुप्ता ने 92.4% और शिवांगी यादव ने 90.2% अंक प्राप्त कर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

विद्यालय का दसवीं कक्षा का परिणाम 100% रहा, जबकि बारहवीं का कुल परिणाम 95% रहा। इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता अस्थाना ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चेयरमैन डॉ. नोमान खान ने भी छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मोहम्मद अदीब कमाल, मोहम्मद मुज़मिल, शोएब कलाम, नरगिस फातिमा, राम बचन यादव, मोहम्मद सलीम, आमिर हुसैन, माया चौरसिया, मोहम्मद रिजवान खान सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।


About Author