January 26, 2026

Jaunpur news रीतु यादव जगा रहीं शिक्षा की अलख, झुग्गियों में पढ़ा रहीं सैकड़ों बच्चों को निःशुल्क

Share

शाहगंज की रीतु यादव जगा रहीं शिक्षा की अलख, झुग्गियों में पढ़ा रहीं सैकड़ों बच्चों को निःशुल्क

Jaunpur news शाहगंज (जौनपुर): समाजसेवा की मिसाल बन चुकी शाहगंज की रीतु यादव आज सैकड़ों गरीब और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों की जिंदगी संवारने में जुटी हैं। ‘मिलनधारा पाठशाला’ नामक इस अनूठी पहल के तहत वह खुले आसमान के नीचे बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही हैं। उनका उद्देश्य है—शिक्षा सबका अधिकार है और समाज का हर बच्चा शिक्षित हो।

रीतु यादव मिलनधारा फाउंडेशन की निदेशक और सौहार्द एवं बंधुत्व मंच की संचालक हैं। उनकी यह पाठशाला शाहगंज तहसील क्षेत्र के छताई कलां और घुघुरी सुल्तानपुर गांव में चलाई जा रही है। यहां जाति, धर्म और भेदभाव की दीवारों को तोड़ते हुए सभी वर्गों के बच्चों को एक साथ बैठाकर शिक्षा दी जाती है।

रीतु बताती हैं कि उनका प्रयास पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का है। उनका मानना है कि शिक्षा ही समाजिक बदलाव का सबसे मजबूत माध्यम है और यदि हर बच्चा शिक्षित होगा तो समाज भी प्रगति करेगा।

इस पुनीत कार्य में ‘सौहार्द एवं बंधुत्व मंच’ भी मिलनधारा फाउंडेशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहा है।

About Author