Jaunpur news हाई अलर्ट, पुलिस ने संदिग्ध इलाकों में किया सघन गश्त

हाई अलर्ट, पुलिस ने संदिग्ध इलाकों में किया सघन गश्त
Jaunpur news जौनपुर: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात और प्रदेशभर में घोषित हाई अलर्ट के मद्देनज़र जौनपुर पुलिस पूरी तरह चौकन्ना है। भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधिकारियों ने शहर के प्रमुख और संवेदनशील क्षेत्रों — कोतवाली से लेकर बड़ी मस्जिद, अटाला मस्जिद और अन्य इलाकों — में सघन गश्त और निरीक्षण किया। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।
पुलिस का कहना है कि सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और आम जनता से भी सतर्क रहने की अपील की गई है। साफ है कि यूपी पुलिस हर स्थिति के लिए तैयार है।