August 10, 2025

Jaunpur news ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सिंचाई विभाग के बाबू की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Share

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सिंचाई विभाग के बाबू की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Jaunpur news जफराबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के सामने मंगलवार की रात एक डीसीएम ट्रक की टक्कर में बाइक सवार सिंचाई विभाग के बाबू की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक थाने के अंदर जाकर छिप गया।

कैसे हुआ हादसा?

जौनपुर मुख्यालय स्थित सिंचाई विभाग में तैनात आनंद कुमार (51 वर्ष), पुत्र पतिराज, बाबू पद पर कार्यरत थे। वह जलालपुर के हरिपुर गांव के रहने वाले थे, लेकिन वर्तमान में जगदीशपुर में मकान बनाकर रहते थे। मंगलवार की रात को वह जफराबाद थाने के सामने स्थित एक मैरेज लॉन में अपने परिचित के शादी समारोह में शामिल होने गए थे।

वहां से खाना खाकर वह अपने ऑफिस में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर रंजीत साहनी (निवासी मियांपुर, थाना लाइनबाजार) के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे जौनपुर-वाराणसी मुख्य मार्ग पर पहुंचे, उसी समय जौनपुर से वाराणसी जा रही डीसीएम ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

मौके पर मौत, एक गंभीर रूप से घायल

टक्कर लगने से आनंद कुमार और रंजीत साहनी बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े। आनंद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रंजीत साहनी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल घायल रंजीत को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर, बीएचयू के लिए रेफर कर दिया।

ट्रक चालक ने थाने में ली शरण

घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से भागकर थाने के अंदर चला गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ कर रही है। मृतक आनंद कुमार के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिवार में मचा कोहराम

मृतक आनंद कुमार अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं। इस दुर्घटना के बाद उनके परिवार में मातम का माहौल है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

About Author