Jaunpur news घर में घुसे चोर नशीला पदार्थ सुंघा कर गले से मंगलसूत्र समेत लाखों के ले उड़े आभूषण

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
घर में घुसे चोर नशीला पदार्थ सुंघा कर गले से मंगलसूत्र समेत लाखों के ले उड़े आभूषण
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मनिहा गोविंदपुर गांव में हुई घटना
ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं से इलाके में दहशत, जांच के नाम पर खानापूर्ति करती है पुलिस
Jaunpur news गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
जिले में चोरी की वारदात निरंतर बढ़ती जा रही है। लेकिन पुलिस एक भी घटना का खुलासा नहीं कर पा रही है। मामले की जांच पड़ताल के नाम पर पुलिस घटना को महीनों दबाए रहती है। जब दूसरी वारदात फिर हो जाती है तब पुलिस की नींद टूटती है।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मनिहा गोविंदपुर गांव में शुक्रवार की रात एक और भीषण चोरी की घटना से
पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
बताते हैं कि घर में सोई हुई विवाहिता को छत के रास्ते घुसे चोरों ने कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरी को बड़े ही आराम तलब तरीके से घटना को अंजाम दिया।
चोरों ने सोई हुई विवाहिता के गले का मंगलसूत्र भी निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार मनिहा गोविंदपुर गांव निवासी आनंद दुबे कर्मकांड का कार्य कर जीवन यापन करते हैं। शुक्रवार की रात वह घर के बाहर सीमेंट शेड में सोए हुए थे। घर के अंदर उनकी पत्नी नीतू दुबे अपने 5 वर्षीय पुत्र के साथ सोई हुई थी। रात किसी समय छत के रास्ते घुसे हुए चोरों ने नीतू दुबे को कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया तथा अलमारी तोड़कर उसमें रखा एक सोने का हार, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की नथिया, एक जोड़ी पायल तथा नीतू के गले का मंगलसूत्र निकाल लिया।
आलमारी में रखे हुए पच्चीस हजार रुपए भी चोरों ने निकाल लिया । वही बगल में चार सूटकेस में भर कर रखा एक लाख से अधिक कीमत का ब्रांडेड कीमती कपड़ा, सामान व जेवरात उठा ले गए।
। हद तो तब हो गई जब चोर जाते-जाते पंडित जी का शंख भी उठा ले गए। सुबह आनंद दुबे उठकर लगभग पांच बजे पत्नी को जगाने के लिए दरवाजा पीटा । कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर पत्नी के मोबाइल पर फोन किया तो बेटे ने उठाया। 5 वर्षीय बेटे ने किसी तरह से मां को जगाया तब जाकर नीतू ने दरवाजा खोला। घटना की सूचना पाकर गौराबादशाहपुर थाने के पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा सूचना पर पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम भी काफी देर तक छानबीन करती रही।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर छानबीन की जा रही है।
बाक्स
चोरी की बढ़ती वारदातें पुलिस पर सवाल
जौनपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र बड़ा व्यावसायिक संपन्न इलाका माना जाता है । यहां पर कई ब्रांडेड कंपनियों के नामी गिरामी शोरूम, ज्वेलरी की दो दर्जन से अधिक दुकानें, इतने ही स्कूल कॉलेज बड़े मॉल स्थित है लेकिन इन सभी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के नाम पर पुलिस की न तो कभी कोई रात्रि गश्त दिखती है। न ही पुलिस का पिकेट ही दिन में लगता है।
यू कहे की पूरी सुरक्षा व्यवस्था बस भगवान भरोसे है। पिछले 6 महीने के अंदर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में चोरी की छोटी बड़ी घटनाएं घटित हो चुकी है। लेकिन पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी।
मनिहा गोविंदपुर गांव निवासी आनंद दुबे के घर बीती रात हुई कई लाख की चोरी से पुलिस की कार्य प्रणाली पर एक बार फिर सवालिया निशान उठने लगे हैं।
लोगबाग यह जानना चाहते हैं कि आखिर चोरी की घटनाओं पर लगाम कब लगेगा।