Jaunpur news आपदा पीड़ितों के लिए संवेदनशील बने अधिकारी, अवनीश सिंह

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
आपदा पीड़ितों के लिए संवेदनशील बने अधिकारी, अवनीश सिंह
विधान परिषद दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के तेवर से सहमें रहे अफसर
जौनपुर।
Jaunpur news उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की समीक्षा बैठक समिति के सभापति अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आपदा पीड़ितों के लिए संवेदनशील बनने और शासन के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करने का कड़े निर्देश दिये गए।
समिति के सदस्य अंगद कुमार सिंह और पद्म सेन चौधरी ने बैठक में अधिकारियों को बेहद ही कड़े शब्दों में कहा कि जिले के प्रत्येक अस्पताल में सांप काटने से बचाव का इंजेक्शन एंटी स्नेक वेनम सिरम पूर्ण रूप से पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए।
अगर किसी को सांप काटता है, अथवा कोई भी बालक , व्यक्ति तालाब पोखर में डूब जाता है।
ऐसे मौके पर उसके शव का तत्काल पोस्टमार्टम कराते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलवाएं।
इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने जिला स्तरीय अधिकारियों से शासन स्तर से अधिसूचित आपदाओं में अब तक पीड़ितों को क्षतिपूर्ति दिए जाने के संबंध में जानकारी ली।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अच्छेवर
द्वारा जनपद में हुई आपदाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई
सभापति द्वारा आपदा पीड़ितों की मदद के लिए अधिकारियों को संवेदनशील रहने के निर्देश दिए गये। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर ऐसी कार्य योजना बनाई जाए, जिससे किसी भी आपदा से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
सर्पदंश से होने वाली मौतों को रोकने के लिए विशेष निर्देश दिए गए। सभी सरकारी अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। सर्पदंश से मृत्यु की दशा में पोस्टमार्टम कराने तथा पीडितों को तत्काल आपदा राहत मुआवजा दिलाने के निर्देश दिये गये ।
सर्पदंश से बचाव और उपचार का व्यापक प्रचार प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये गये।
समिति द्वारा निर्देशित किया गया कि तहसील, विकास खंड, नगर पालिका, नगर पंचायत, सीएचसी/पीएचसी सेंटर आदि में सर्पदंश से बचाव एवं उपचार के बारे में जानकारी प्रदर्शित की जाए। जिससे आमजनमानस जागरुक हो सके। बैठक में डीएम डॉ दिनेश चंद्र, एसपी डॉ कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी धुव्र खड़िया , सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट स्टेट इंद्रनंदन सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बॉक्स
तालाबों के पास लगाएं चेतावनी बोर्ड
जौनपुर। समिति के अध्यक्ष ने उपस्थित सदस्यों के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया की तालाब में डूबने से होने वाली मौतों को रोकने के लिए खतरनाक स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाये।
सभापति ने सरकारी कल्याणकारी योजनाओं को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा आम जनता तक पहुंचाने के लिए कहा।
जनपद में आपदा प्रबंधन हेतु कंट्रोल रूम के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और निर्देशित किया गया कि कंट्रोल रूम का नंबर हमेशा सक्रिय रहे।