Jaunpur news विदेश से 35वें दिन घर पहुंचा शिवेंद्र का पार्थिव शरीर, गांव में छाया मातम

विदेश से 35वें दिन घर पहुंचा शिवेंद्र का पार्थिव शरीर, गांव में छाया मातम
Jaunpur news खुटहन (जौनपुर): तिलवारी गांव निवासी और मर्चेंट नेवी में मालवाहक जहाज पर तकनीकी सहायक पद पर कार्यरत शिवेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार की भोर करीब चार बजे उनके पैतृक घर पहुंचा। विदेश में हादसे के 35 दिन बाद शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। ताबूत खोलते ही परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो उठा।
शव की स्थिति खराब न हो, इसके लिए अंतिम दर्शन के लिए उसे केवल दस मिनट के लिए घर में रखा गया। इसके बाद पिलकिछा श्मशान घाट पर विधिपूर्वक उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, शिवेंद्र सिंह बीते कई वर्षों से मर्चेंट नेवी में कार्यरत थे और एक मालवाहक जहाज पर तकनीकी सहायक की भूमिका निभा रहे थे। 27 मार्च को उनका जहाज इरान पहुंचा था, जहां एक दर्दनाक हादसे में उनकी मृत्यु हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। शव को भारत लाने के लिए परिवार ने शासन-प्रशासन से लगातार गुहार लगाई।
मंगलवार को ही शव आने की सूचना थी, जिस कारण शाम से ही गांव में लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। लेकिन पार्थिव शरीर देर रात तक नहीं पहुंच सका। बुधवार की भोर में जैसे ही शव गांव पहुंचा, परिजन ताबूत से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगे। मां रेनू सिंह, पिता संदीप सिंह, बड़ी बहन शिवांगी, चचेरी बहनें अनन्या और आर्या, तथा चाची कुमकुम सिंह के करुण क्रंदन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
गांव के लोग इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं और परिवार को ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहे हैं।