Jaunpur news बीएसए ने की स्कूलों की जांच, अनियमितताओं पर 3 प्रधानाध्यापक निलंबित, कई शिक्षकों का वेतन रोका

बीएसए ने की स्कूलों की जांच, अनियमितताओं पर 3 प्रधानाध्यापक निलंबित, कई शिक्षकों का वेतन रोका
Jaunpur news जौनपुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बुधवार को बरसठी ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते तीन प्रभारी प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, जबकि कई शिक्षकों और शिक्षामित्रों का वेतन व मानदेय अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया।
बीएसए ने निरीक्षण के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता, निपुण भारत मिशन की प्रगति, छात्र-शिक्षक उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, स्वच्छता एवं भौतिक अवस्थाओं का मूल्यांकन किया।
प्रमुख कार्रवाईयां:
- प्रा.वि. बनकट महुवारी: छात्रों की कम उपस्थिति, बौद्धिक स्तर कमजोर, कम्पोजिट ग्रांट का रिकॉर्ड गायब, टैबलेट घर पर रखने व गंदगी मिलने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश यादव निलंबित। सभी शिक्षकों का वेतन रोका गया।
- प्रा.वि. तिवारीपुर: शिक्षामित्र ऊषा यादव अनुपस्थित, कम्पोजिट धनराशि व टैबलेट का दुरुपयोग, एक कक्षा कबाड़ से भरी मिली। प्रभारी प्रधानाध्यापक स्वामीनाथ पाल निलंबित।
- कम्पोजिट विद्यालय बारीगांव: छात्रों की वास्तविक उपस्थिति व मिड-डे मील आंकड़ों में भिन्नता, रंगाई-पुताई व सफाई में लापरवाही। प्रधानाध्यापक मानिकचंद्र निलंबित, शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकी गई।
- उप्रा.वि. भैसहाँ: भोजन लकड़ी के चूल्हे पर बनता पाया गया, मिड-डे मील में आंकड़े मेल नहीं खाते। प्रधानाध्यापक का वेतन अदेय किया गया, शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया।
- प्रा.वि./उप्रा.वि. टकटैयाँ व मानिकपुर: अनियमितता मिलने पर प्रधानाध्यापकों प्रेमचंद पाल व विनय कुमार सिंह का वेतन अदेय, समस्त शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकी गई।
- प्रा.वि. सरायवैद्य: विद्युत कनेक्शन न होने के बावजूद बिल आने की शिकायत पर बीएसए ने सम्बंधित बीईओ को कार्रवाई के निर्देश दिए।
बीएसए डॉ. पटेल ने समस्त शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे निपुण लक्ष्य प्राप्त करने, छात्र उपस्थिति सुधारने और स्वच्छता व शिक्षण माहौल बेहतर करने के लिए आपसी समन्वय से योजना बनाएं और खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।