Jaunpur news भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
Jaunpur news समाजवादी पार्टी के पोस्टर में अखिलेश यादव और बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीरों को आधा आधा काटकर जोड़े जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां चोरसंड में बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष जुटकर आक्रोश जताया। धर्मापुर मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्य ने कहा कि सपा ने इस कृत्य से बाबा साहेब का अपमान किया है। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, लल्लन प्रताप सिंह, कुमकुम मिश्रा, धर्मेंद्र जायसवाल, अजीत सोनकर, शीशवंश सिंह, अजीत चौहान, लालबहादुर पाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
