January 26, 2026

Jaunpur news आईएससी इंटरमीडिएट ,आईसीएसई हाईस्कूल बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

आईएससी इंटरमीडिएट ,आईसीएसई हाईस्कूल बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित

इंटर में सिद्धांत यादव हाई स्कूल में प्रगति मौर्य रही टॉपर

Jaunpur news जौनपुर। इंटरमीडिएट आईएससीई बोर्ड एवं
हाई स्कूल आईसीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित हो गया। जिसमें इंटरमीडिएट में सिद्धांत यादव और हाई स्कूल में प्रगति मौर्या ने स्कूल व जिले में टॉप किया । सेंटजॉन्स स्कूल सिद्धीकपुर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।

इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) 10वीं में आईसीएसई बोर्ड हाई स्कूल में प्रगति मौर्य ने 586 अंक हासिल कर 97.67 परसेंट परिणाम हासिल किया है।
किसान परिवार से जुड़ी बेहद ही ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी प्रगति के जिले में टॉप करने से उसके अभिभावक और विद्यालय परिवार ने खुशी जताई है।
दूसरे स्थान पर मानस वर्मा ने 572 अंक हासिल कर 95.33% परिणाम रहा, तीसरे स्थान पर अंकिता मिश्रा ने 569 अंक हासिल कर 94.83% परिणाम रहा ।चौथे स्थान पर शौर्य बरनवाल ने 566 अंक हासिल कर 94.33 परसेंट परीक्षा परिणाम रहा। पांचवें स्थान पर स्वर्णिमा सिंह ने 565 अंक हासिल कर 94. 17% परीक्षा परिणाम रहा। सेंट जॉन्स स्कूल का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत बताया गया। हाई स्कूल में 150 छात्र छात्रा थी,इन्टर मे 88 छात्र छात्रा थी, सभी पास हुए है ।
(आईएससीई) यानी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट
इंटर बोर्ड 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित किया । इंटरमीडिएट में सिद्धांत यादव ने 464 अंक हासिल कर 92.8% परिणाम रहा । दूसरे नंबर पर अजय श्रीवास्तव ने 462 अंक हासिल कर 92.4 %, तीसरे स्थान पर शशांक पांडे ने 460 अंक हासिल कर 92% परिणाम रहा। चौथे स्थान पर सक्षम सिंह 453 अंक 90.6 परसेंट परिणाम रहा, पांचवें स्थान पर हिमांशु उपाध्याय 452 नंबर 90.4% परिणाम रहा ।
परीक्षा परिणाम देखकर छात्र छात्राए चहक उठे ।

About Author