Jaunpur news 1378 ई रिक्शा चालकों का चालान, 61 सीज
रिपोर्ट इंद्रजीत सिंह मौर्य
1378 ई रिक्शा चालकों का चालान, 61 सीज
4 लाख 49 हजार जुर्माना कराया गया जमा
जौनपुर।
Jaunpur news बिना लाइसेंस, बिना कागज के शहर के विभिन्न रूट पर चल रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ पिछले एक पखवाड़े से अभियान चलाया गया।
इस अभियान में 1378 ई रिक्शा चालकों का चालान किया गया। इस पूरे अभियान में चार लाख 49 हजार अर्थ दंड लगाया गया ।
बिना लाइसेंस, बिना कागज वाले 61 ई रिक्शा को सीज कर दिया गया ।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में प्रभारी यातायात सुशील कुमार मिश्र, चार टीएसआई प्रेमशंकर सिंह,
धीरेंद्रनाथ सिंह, सुनील तिवारी , विजय कुमार के साथ
हमराह के रूप में दिलीप ठाकुर, ज्ञानेंद्र कुमार, सत्यानंद तिवारी इस पूरे अभियान में लगे रहे।
शहर के ओलन्दगंज, चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा और रोडवेज डिपो परिसर के पास लंबे समय तक चलाये गए इस अभियान से ई रिक्शा चालकों में हड़कंप मचा रहा।
बॉक्स
शासन के निर्देश पर चलाया गया अभियान
जौनपुर। जिले के प्रभारी यातायात सुशील मिश्रा ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। जिससे सड़क हादसे में कमियां और नाबालिक बच्चों के हाथों में कोई भी वाहन चलते हुए नही देखा जाए।
मिश्र ने कहा की शासन के विशेष निर्देश पर शहर भर में यह अभियान चलाया जा रहा है । इसका मुख्य उद्देश्य ट्रैफिक नियम का पूरी तरह से पालन करना है।
