Jaunpur news शादी का निमंत्रण न मिलने पर नाराज़ पड़ोसियों ने चाचा-भतीजे को पीटा, चार पर केस दर्ज
शादी का निमंत्रण न मिलने पर नाराज़ पड़ोसियों ने चाचा-भतीजे को पीटा, चार पर केस दर्ज
Jaunpur news जफराबाद (कुतलूपुर): थाना क्षेत्र के कुतलूपुर गांव में मंगलवार को एक भतीजी की शादी के दौरान निमंत्रण न मिलने से नाराज़ पड़ोसियों ने चाचा-भतीजे पर हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कुतलूपुर गांव निवासी योगेश चौहान पुत्र स्व. त्रिभुवन चौहान ने जफराबाद थाने में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को उनकी भतीजी की शादी थी। जब वे द्वाराचार के समय बारात को लेने जा रहे थे, तभी गांव के ही कुछ लोगों ने, जिन्हें शादी में आमंत्रित नहीं किया गया था, रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
योगेश के अनुसार, बीच-बचाव करने आए उनके दो भतीजों को भी हमलावरों ने पीट दिया और बारातियों को भी धमकी दी। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि योगेश की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
