January 26, 2026

Jaunpur news लेखपाल की बेटी प्रगति मौर्य ने किया स्कूल टॉप, आईएएस बनकर करना चाहती है देश सेवा

Share


लेखपाल की बेटी प्रगति मौर्य ने किया स्कूल टॉप, आईएएस बनकर करना चाहती है देश सेवा

जौनपुर।
Jaunpur news ग्रामीण परिवेश से आने वाली प्रगति मौर्य ने सेंट जॉन्स स्कूल, सिद्धिकपुर में हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। आईसीएसई बोर्ड की इस परीक्षा में प्रगति ने 97.67% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।

प्रगति, सदर तहसील में कार्यरत लेखपाल कृष्णचंद मौर्य की पुत्री हैं। उनका परिवार शहर के चौकीपर गांव में रहता है। इससे पहले प्रगति के बड़े भाई प्रखर मौर्य भी इसी विद्यालय से इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉपर रह चुके हैं। वर्तमान में वे आईआईटी कानपुर में अध्ययनरत हैं।

बेटी की इस उपलब्धि से मां अंशु मौर्य सहित पूरा परिवार गौरवान्वित है। प्रगति का सपना है कि वह आईएएस बनकर देश सेवा करे। इसके लिए वह आईआईटी से बीटेक करने की योजना बना रही है, जिससे उसे प्रशासनिक सेवा की तैयारी में बेहतर मदद मिले।

प्रगति ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों को दिया। वह प्रतिदिन आठ घंटे नियमित पढ़ाई करती हैं और कहती हैं कि दृढ़ निश्चय और मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।


About Author