Jaunpur news 50 हजार के इनामी अपराधी को एसटीएफ व सरायख्वाजा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

50 हजार के इनामी अपराधी को एसटीएफ व सरायख्वाजा पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर के युवक की अंबेडकर नगर जिले में ले जाकर की गई थी हत्या

जौनपुर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी इस वांटेड अपराधी की गिरफ्तारी

जौनपुर।
Jaunpur news एसटीएफ और जौनपुर पुलिस की टीम ने 50 हजार के एक इनामी अपराधी इरफान पुत्र असगर को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्वांचल के इस इनामिया अपराधी की तलाश के लिए एसटीएफ काफी लंबे समय से लगी हुई थी। अभी पिछले महीने ही इसके ऊपर इनाम की राशि बढ़ाई गई थी।
एसटीएफ लखनऊ और प्रभारी निरीक्षक थाना सरायख्वाजा विनय प्रकाश सिंह को मुंखबिर से सूचना मिली कि 50 हजार का इनामी अपराधी जौनपुर क्षेत्र में आज आने वाला है। पुलिस टीम ने बगैर देर किए इनामियां अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पूरे इलाके में जबरदस्त घेराबंदी की।
सरायख्वाजा थानाध्यक्ष व एसटीएफ लखनऊ की टीम ने
कोठवार से जमुहाई जाने वाले मार्ग पर
चांदी गहना पुलिया के पास से चौतरफा घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। पूछताछ में इस अपराधी ने कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार किया।
जौनपुर के इस कुख्यात अपराधी ने सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अतरौरा गांव निवासी आदर्श सिंह राजपूत नामक एक युवक का बीते 24 सितम्बर 2024 को जौनपुर से अपहरण करके अंबेडकर नगर जनपद में उठा ले गए थे। वहां कुछ दिन रखने के बाद युवक के परिवार वालों से व्हाट्सएप कॉल करके फिरौती की रकम मांगी गई। सरायख्वाजा थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि काफी कुछ रकम मिलने के बाद मृतक अभियुक्त को पहचान न ले इसलिए साक्ष्य छुपाने के लिए आदर्श सिंह राजपूत की नहर में डुबोकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने हत्या के इस मामले में जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के नसरुद्दीनपुर निवासी इरफान पुत्र मोहम्मद असगर, प्रदीप कश्यप पुत्र लाला सिंह कश्यप उर्फ लीडर कश्यप निवासी गंधार गेट किला थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ,व रवि प्रजापति पुत्र त्रिभुवन प्रजापति निवासी ग्राम मल्हनी थाना सरायख्वाजा जौनपुर , आरिफ अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी अतरौरा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर के खिलाफ हत्या समिति हत्या और साक्षी छुपाने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है तत्कालीन पुलिस ने हत्या के इस बहुचर्चित हाई प्रोफाइल मामले में तीन अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया है। लेकिन इस पूरे हत्याकांड का मुख्य अपराधी इरफान पुत्र असगर निवासी नसरूद्दीनपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर अभी भी पुलिस के गिरफ्त से दूर था।
अभी पिछले महीने ही पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर फरार चल रहे हैं इस कुख्यात अपराधी पर पुलिस ने ईनाम की राशि बढ़ा कर 50 हजार कर दिया।
पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड बने 50 हजार के इस इनामी अपराधी की तलाश के लिए एसटीएफ लखनऊ पिछले काफी दिनों से लगी हुई थी।

सोमवार को प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा विनय प्रकाश सिंह को मुंखबिर से सूचना मिली कि 50 हजार का इनामी अपराधी क्षेत्र में आने वाला है।
सरायख्वाजा थानाध्यक्ष व एसटीएफ लखनऊ की टीम ने
कोठवार से जमुहाई जाने वाले मार्ग पर
चांदी गहना पुलिया के पास से चौतरफा घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया।
बाद में उसे पूछताछ के लिए सरायख्वाजा थाने लाया। पुलिस अधीक्षक डॉबकौस्तुभ के निर्देशन पर अपराधी कैसे घंटे देर तक कड़ाई से पूछताछ की गई इस दौरान उसने हत्या लूट की कई बड़ी वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार किया

बाक्स

तीन अभियुक्त पहले ही जा चुके हैं जेल
जौनपुर। आदर्श सिंह राजपूत नामक युवक की हत्या के इस हाई प्रोफाइल मामले में सरायख्वाजा पुलिस ने
प्रदीप कश्यप पुत्र लाला सिंह कश्यप उर्फ लीडर कश्यप निवासी गंधार गेट किला थाना परीक्षित गढ़ जिला मेरठ, रवि प्रजापति पुत्र त्रिभुवन प्रजापति निवासी ग्राम मल्हनी थाना सरायख्वाजा जौनपुर , आरिफ अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी अतरौरा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छुपाने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है।

बॉक्स
गिरफ्तारी में ये रहे शामिल
जौनपुर। जौनपुर के युवक का अपहरण करके अंबेडकर नगर जिले में ले जाकर हत्या करने वाले पूर्वांचल के कुख्यात 50 हजार के इनामी अपराधी इरफान पुत्र असगर निवासी नसरूद्दीनपुर थाना सरायख्वाजा जनपद को गिरफ्तार करने में इन पुलिस अफसरों का खास सहयोग रहा। थानाध्यक्ष सरायख्वाजा विनय प्रकाश सिंह के साथ एसटीएफ लखनऊ के प्रभारी आदित्य कुमार सिंह, एसटीएफ के कांस्टेबल सुनील कुमार सिंह, शेर बहादुर व अंगद, कृष्णानंद यादव मुख्य रहे।

About Author