Jaunpur news पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जौनपुर में मुस्लिम समुदाय का प्रदर्शन

Share


पहल्गाम आतंकी हमले के विरोध में जौनपुर में मुस्लिम समुदाय का प्रदर्शन, आतंकवाद खिलाफ नारेबाजी

जौनपुर।
Jaunpur news कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। जुमे की नमाज के बाद अटाला मस्जिद के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए और आतंकवाद के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने “आतंकवाद मुर्दाबाद”” जैसे नारे लगाए। साथ ही, हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की गई। प्रदर्शनकारियों ने मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को याद किया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।

इस मौके पर स्थानीय रुकसार नेता ने कहा, “हम इस आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। निर्दोष लोगों की जान लेने वाले ये आतंकवादी इंसान नहीं हैं। सरकार को चाहिए कि इनका जड़ से खात्मा करे।”

वहीं एक स्थानीय युवक ने कहा, “हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि आतंक के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, और जो लोग ऐसा करते हैं, वो इंसानियत के दुश्मन हैं।”

प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और इसका उद्देश्य यह बताना था कि मुस्लिम समुदाय आतंकवाद के खिलाफ है और ऐसी हरकतों की निंदा करता है। लोगों ने कहा कि आतंक का कोई मज़हब नहीं होता और देश की एकता को तोड़ने वाली हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।

इस आयोजन से यह साफ संदेश गया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हर मजहब और समुदाय एकजुट है, और देश की सुरक्षा और शांति के लिए सभी को साथ आना होगा।


About Author