October 22, 2025

Jaunpur news ग्राम प्रधान समेत 14 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

Share

ग्राम प्रधान समेत 14 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

करोड़ों की जमीन कौड़ियों के भाव हथियाने की हुई बड़ी साजिश

मानीकला गांव के काफी रसूखदार माने जाते हैं नामजद आरोपी

जौनपुर।
Jaunpur news जिले की खेतासराय थाना पुलिस ने मुस्लिम बाहुल्य गांव मानीकलां के ग्राम प्रधान मो. अरशद समेत 14 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, कूटरचना व जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह कार्रवाई पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर की।
खेतासराय थाना क्षेत्र के मानीकलां निवासी गयासुद्दीन के पुत्र मोहम्मद सलमान ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी
मां नफीसा कमालुद्दीन की एकमात्र संतान थीं। उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति मेरी मां नफीसा के नाम वसीयत कर दी थी। कमालुद्दीन की मौत के बाद पूरी संपत्ति नफीसा के नाम दर्ज हो गई।
वर्ष 1988 में मेरी मां की मौत के बाद पूरी संपत्ति के वारिस मेरे पिता गयासुद्दीन हो गए। मेरे पिता रोजी-रोटी कमाने के लिए सऊदी अरब चले गए।
इसका फायदा उठाते हुए मेरे बड़े पिता शहाबुद्दीन व गांव की रुकैया उर्फ जुग्गन व कुरैशा उर्फ मुग्गन ने खुद को नफीसा की सगी बुआ बताते हुए मुस्लिम विधि के प्रविधानों को गलत ढंग से दर्शाते हुए मेरी मां की भू-संपत्ति पर अपना नाम दर्ज करा लिया।
आपत्ति किए जाने पर 12 फरवरी 2014 को उप संचालक चकबंदी ने उनका नाम निरस्त कर मेरे पिता गयासुद्दीन का नाम दर्ज कराया। आरोप लगाया कि इसके बाद ग्राम प्रधान मोहम्मद अरशद की मिलीभगत से मेरे पिता की भू-संपत्ति हड़पने के लिए 26 अगस्त 2016 को रुकैया उर्फ जुग्गन के पुुत्र जाविद अहमद ने गांव के ही गयासुद्दीन पुत्र अमीनुद्दीन के पक्ष में पावर आफ एटार्नी रजिस्टर्ड कर दिया।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया न्यायालय के आदेश पर ग्राम प्रधान अरशद, अनवारुद्दीन खान, अलकमा खान, शाहगंज के निजामपुर निवासी शकील अहमद खान, आजमगढ़ जिले के थाना सरायमीर के छित्तेपुर निवासी मोहम्मद जाकिर व फखरे आलम सहित 14 आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी, जालसाजी, कूटरचना आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। आगे तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

बॉक्स
इलाके के काफी रसूखदार हैं आरोपी
जौनपुर। करोड़ों की जमीन को कौड़ियों के भाव हथियाने के मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत द्वारा धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने के आदेश से पूरे इलाके में हड़कम्प मचा है।
दरअसल इस पूरे मामले में ग्राम प्रधान मोहम्मद अरशद समेत जो 14 लोग अभियुक्त बनाए गए हैं । वह इलाके के काफी रसूखदार माने जाते हैं। प्रदेश में सत्ता शासन किसी की हो लेकिन तहसील और थाना पर इनकी पकड़ हमेशा बनी रहती हैं।

About Author