Jaunpur news प्री यूपी स्टेट चैंपियनशिप में श्रेयांश ने जीता कांस्य पदक

प्री यूपी स्टेट चैंपियनशिप में श्रेयांश ने जीता कांस्य पदक
बेटे की प्रतिभा पर जिले के लोगों में हर्ष
जलालपुर, जौनपुर।
Jaunpur news जिले के प्रतिभाशाली बेटे बेटियों में कितनी प्रतिभाएं छिपी हुई हैं यह अपने समय पर दिखाई देती है।
लेकिन जब देश दुनिया में यहां की प्रतिभाओं का नाम होता है । तो जिले के लोगों को भी अपार खुशी होती है। ऐसी ही एक प्रतिभा
जिले के जलालपुर विकासखंड अंतर्गत रेहटी गांव
गांव में देखने को मिली।
उक्त गांव निवासी अभय सिंह के पुत्र श्रेयांश सिंह ने पूर्वांचल शुटिंग अकादमी की तरफ से अपनी शानदार प्रतिभा को प्रदर्शित किया तो उपस्थित बड़े-बड़े निशानेबाज भी अचंभित हो गए।
हम बात कर रहे हैं जौनपुर में आयोजित 24 वीं प्री स्टेट प्रतियोगिता के आयोजन मौके की। यहां
प्रतिभागी रेहटी गांव निवासी अभय सिंह के पुत्र श्रेयांश सिंह ने पूर्वांचल शुटिंग अकादमी की तरफ से खेलते हुए व्यक्तिगत कांस्य पदक प्राप्त किया।
इस खुशी के मौके पर परिवार जन के अलावा भाजपा के मण्डल अध्यक्ष पंकज सिंह,रामेश्वर सिंह माला, गुरु गोपाल सिंह, लालप्रताप सिंह, राजेश सिंह बबलू, आनंद सिंह दादा, पंकज सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मारकंडेय मिश्र, कृपा शंकर यादव समेत अन्य शुभचिंतको ने घर जाकर बधाई दी ।