January 25, 2026

Jaunpur news जलालगंज रेलवे फाटक बंद होने से केराकत -जलालपुर सड़क मार्ग पर आवागमन बाधित

Share

जलालगंज रेलवे फाटक बंद होने से केराकत -जलालपुर सड़क मार्ग पर आवागमन बाधित

चिलचिलाती धूप में परेशान हो गए सैकड़ो यात्री

जलालपुर, जौनपुर।
Jaunpur news वाराणसी-जफराबाद रेल प्रखंड पर रेलवे लाईन के मरम्मत कार्य को लेकर गुरुवार की पूर्वाहन 11 बजे से जलालगंज रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया।
जिससे केराकत-जलालपुर सड़क मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।
वाहनों की लंबी लाइन कई किलोमीटर तक दिखाई देने लगी । भूख प्यास और धूप से लोग बिलबिला उठे।
अचानक इस तरह होने से लोग खासे परेशान दिखे। जबकि रेलवे द्वारा पहले से इसकी सूचना दी जानी चाहिए।
इस संबंध में स्टेशन मास्टर जलालगंज उत्तम कुमार ने बताया गेट रेलवे लाईन मरम्मत कार्य की वजह से शाम छह बजे तक बंद रहेगा।
फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी।
छोटे-छोटे वाहन और बाईक चालक अपना वाहन मोड़कर डिहवा नेवादा और तुल्लापुर रेहटी, कोड़री ,सरकोनी के फाटकों से होकर आवागमन करते रहे। यात्रियों और वाहन चालकों को बहुत दिक्कतें झेलनी पड़ी। सबसे अधिक परेशानी अयोध्या से बाबा विश्वनाथ का दर्शन के लिए वाराणसी जा रहे सैकड़ो तीर्थ यात्रियों को झेलनी पड़ी। लोग बीच रास्ते में फंस गये।
वाहनों की लम्बी कतारें होने से लोग अपना वाहन मोड़कर दूसरे रास्ते से नहीं निकल पा रहे थे ।
हालांकि इस मामले को कुछ युटुबर ने सोशल मीडिया पर चलाया तो विभागीय अधिकारियों की सफाई भी आ गई।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि फाटक बंद रहने की पूर्व सूचना अधिकारियों व पुलिस को दे दी गयी थी।

About Author