Jaunpur news पूर्व की सपा सरकारों में होते थे खुले आम दंगे : ओमप्रकाश

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
पूर्व की सपा सरकारों में होते थे खुले आम दंगे : ओमप्रकाश
खेतासराय के नौली ग्राम सभा में अपने समाज के लोगों के यहां पहुंच कर जताई शोक सवेंदना
गाजीपुर समेत अन्य जिलों का नाम बदलना आज की जरूरत
जौनपुर।
Jaunpur news सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, हज और मुस्लिम वक्फ विभाग के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि
जिलों का नाम बदलना आज के समय की जरूरत है ।
उन्होंने कहा कि आठ साल में प्रदेश की योगी सरकार ने सूबे में ऐतिहासिक विकास कार्य किया है।
वह शनिवार को जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के नौली ग्राम सभा में एक हादसे में मृत दो युवकों के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त करने आए हुए थे ।
दरअसल बीते 23 मार्च को नौली गांव के निवासी संतोष राजभर (28 वर्ष) पुत्र ललसू राजभर, उज्ज्वल राजभर (16 वर्ष) पुत्र रत्तीलाल राजभर की मनेछा के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी।
इस हृदयविदारक घटना की जानकारी होते ही कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर शोक संतप्त परिवारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी। हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री राजभर ने कहा कि पूर्व की सपा सरकारों में सिर्फ एक वर्ग विशेष के लोगों का लाभ होता था। गुंडे माफिया तहसील और थाने में बैठकर दलाली करते थे।
गाजीपुर जिले का नाम बदलने के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह जनता की मांग है। जनता जब चाह रही है कि गाजीपुर का नाम बदल दिया जाय। वाजिब है जिले से प्रस्ताव जाएगा प्रदेश सरकार इस पर विचार करेंगी।
बलिया जिले में अपने एक कार्यकर्ता की पुलिस थाने में हुई पिटाई के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी की सरकार है। चाहे बीजेपी का कार्यकर्ता हो य हमारी पार्टी का कार्यकर्ता । सबका सम्मान बराबर होना चाहिए।
किसी भी कार्यकर्ता का कोई भी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी अगर उत्पीड़न करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व प्रधान शिवदवर राजभर, जिला पंचायत सदस्य डॉ सर्वेश राजभर, डॉ लालमनि राजभर, ओमप्रकाश राजभर अन्य उपस्थित रहेम
बॉक्स
हर संभव सहयोग का दिया भरोसा
जौनपुर। कैबिनेट मंत्री ओ.पी. राजभर ने नौली
गाँव के ही वृद्ध रमई राजभर की मृत्यु पर उनके आवास पर पहुंच कर शोक व्यक्त किया। इसके अलावा अहिरोंपरशुरामपुर निवासी पवन राजभर, जिनकी हाल ही में पंजाब के पटियाला में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, उनके घर भी जाकर उन्होंने शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान मौजूद ग्रामीणों को उन्होंने भरोसा दिया कि दुख की इस घड़ी में पूरी पार्टी और सरकार आपके साथ है।