January 23, 2026

Jaunpur news योगा फेडरेशन जौनपुर के कोर कमेटी की बैठक

Share

योगा फेडरेशन जौनपुर के कोर कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष रजनी साहू जी की अध्यक्षता में शहर स्थिति एक होटल में सम्पन्न हुई जिसमे जुलाई माह में होने वाले तृतीय जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता पर विस्तृत से चर्चा हुई!
Jaunpur news बैठक में अध्यक्ष रजनी साहू जी ने बताया की पुरे प्रदेश में योगासन प्रतियोगिता योगा फेडरेशन द्वारा कराया जाता है उसी क्रम में जनपद जौनपुर में तीसरी बार यह प्रतियोगिता 20 जुलाई दिन रविवार को शाश्वत वाटिका रूहट्टा में आयोजित की जायेगी! पिछली बार 243 बच्चों ने प्रतिभाग लिए थे इस बार 400 बच्चों का लक्ष्य लेकर सभी विद्यालय से सम्पर्क करके प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए प्रेरित किया जायेगा! इसमें 8 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के बालक और बालिकाएं प्रतिभाग लें सकते है जिसको सब जूनियर ग्रुप A. B. C. और जूनियर ग्रुप A. व B. तथा प्रोफेनल ग्रुप में कराया जायेगा! सभी ग्रुप के विजेता, उपविजेता का निर्णय के लिए पिछले वर्ष की तरह इस बार भी राष्ट्रीय स्तर के 5 रेफरी को बुलाया जायेगा, सभी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जायेगा, यह योगासन का एक बड़ा आयोजन है जिसमे सभी के सहयोग की अपेक्षा है!महासचिव डॉली गुप्ता ने संगठन का विस्तार करते हुए इंद्रा जायसवाल को आयोजक और अजय गुप्ता, रामजी साहू, तनुष्का साहू, आकाश सिंह, अनुष्का साहू को नये सदस्य के रूप में संगठन से जोड़ा! सचिव मधु गुप्ता ने मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि के लिए कई नामों पर चर्चा की और उन सभी से सहमति लेने के लिए अध्यक्ष एवं महासचिव को जिम्मेदारी दी गयी! कोषाध्यक्ष रचित साहू ने कहा की पिछली बार आप सभी के सहयोग से भव्य प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ उसके लिए आप सभी को बधाई!
उक्त अवसर पर सहकार भारती के जिलाध्यक्ष कुंवर प्रदीप सिंह रिंकू उपस्थिति रहे!
बैठक के अंत में सचिव मधु गुप्ता ने सबका आभार व्यक्त करते हुए समापन किया!

About Author