January 25, 2026

Jaunpur news ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की हुई मौत —-

Share

ट्रेन की चपेट में आने से30 वर्षीय अज्ञात युवक की हुई मौत —-
धटना स्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा —-
Jaunpur news जौनपुर/ जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी – लखनऊ जफराबाद रेल प्रखंड मार्ग पर शनिवार की सुबह में कोड़री रेलवे फाटक गेट नंबर 31c के पास अप लाइन पर एक अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक की धटना स्थल पर मौत हो गई। आपको बताते चलें कि कोड़री रेलवे फाटक के नजदीक रेलवे ट्रैक पर एक शव मिलने से देखते ही देखते आस पास सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच किसी ने शव की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। शव की सूचना मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान के लिए काफी लोगों से पूछताछ की । लेकिन शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक व्यक्ति का पहनावे में सफेद काले कलर कि चेक दार शर्ट और नीले कलर का लोहर पहना हुआ है।

About Author