Jaunpur news दबंगों ने युवक को रोककर हॉकी डंडे से पीटकर किया लहू लुहान

Share

दबंगों ने युवक को रोककर हॉकी डंडे से पीटकर किया लहू लुहान

तीन दिन बाद एक नामजद, तीन अज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया मुकदमा

जफराबाद, जौनपुर।

Jaunpur news जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव के पास दबंगों ने एक युवक को रोककर उसे हॉकी डंडे से पीट दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
तीन दिन बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करना चर्चा का विषय बना हुआ है।

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के हनुआडीह गांव निवासी वीरेंद्र शर्मा बीते सोमवार को दोपहर दो बजे सेवईनाला बाजार से मोहिऊदीन पुर गांव जा रहा था।
जैसे ही वह मोहिऊदीनपुर पार्क के पास पहुंचा तभी अचानक चार की संख्या में मनबढ़ युवकों ने वीरेंद्र को रोक लिया। रोकने के बाद उसे जमकर हॉकी डंडे से पीट दिया। जिससे वीरेंद्र शर्मा (40) घायल हो गया। जब स्थानीय लोग जुटे तो सभी मौके से फरार हो गए।
घायल अवस्था में उसे अस्पताल भिजवाया गया। घटना के तीन दिन बाद बृहस्पतिवार शाम को वीरेंद्र शर्मा ने तहरीर दिया।
थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि उक्त मामले में तहरीर के आधार पर सेवईनाला बाजार के लालू यादव और तीन अज्ञात युवकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
खबर लिखे जाने तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

About Author