Jaunpur news अपने हेलीकॉप्टर से आसमान से आए हुए भक्तों पर किया पुष्प वर्षा : बिजेपी के पूर्व सांसद

Share

अपने हेलीकॉप्टर से आसमान से आए हुए भक्तों पर किया पुष्प वर्षा : बिजेपी के पूर्व सांसद

Jaunpur news जौनपुर । मछलीशहर थाना क्षेत्र के रामपुर कला गांव में पांच दिवसीय हनुमत कथा में हेलीकॉप्टर पर सवार हुए पहुंचे गोण्डा के भाजपा पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आए हुए भक्तों पर आसमान से की पुष्प वर्षा और कहा कि रामपुर कला में गुरुदेव का आगमन हुआ है। गुरुदेव से आशीष सिंह ने मेरी मुलाकात कराई थी। सुग्रीव जी की भेंट जैसे हनुमान जी ने कराई थी। वैसे ही हमारी भेंट गुरुदेव से इन्होंने कराई। साधु संतों से मेरा बहुत लगाव रहता है। रामपुर कला में गुरुदेव आये है। इनको ना कोई धन से बुला सकता है। और ना राजनीतिक सत्ता से ना ही कोई बल और भंय से बुला सकता है। और आज यह प्रेम से पधारे हैं। गुरु जी के कदम पढ़ते ही रामपुर कला की धरती आज धन्य हो गई है। और आयोजक आशीष को हनुमान जी बताते हुए कहा कि इनके अंदर छल कपट नहीं है। यह बच्चे की तरह है। और भगवान बच्चों के ही घर जाते हैं। बच्चों में ही भगवान बसते हैं। और वही आयोजक आशीष सिंह ने लोगों से अपील किया कि हनुमान जी के रूप का वर्णन कथा के माध्यम से हो रहा है। जनपद के सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह लोग यहां आए और गुरुजी के स्वर से यह कथा सुने हम सभी का स्वागत और अभिनंदन करते हैं।

About Author