Jaunpur news चिलचिलाती धूप में बीमार होने लगे बच्चे, स्कूलों का समय बदलने की मांग

रिपोर्ट। इन्द्रजीत सिंह मौर्य
चिलचिलाती धूप में बीमार होने लगे बच्चे, स्कूलों का समय बदलने की मांग
शिक्षक नेता अरविंद शुक्ल के नेतृत्व में बीएसए को सौपा ज्ञापन
सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नामांकन के लिए हो एक मापदंड – जिलाध्यक्ष
जौनपुर।
Jaunpur news चिलचिलाती धूप उमस भरी गर्मी में अब परिषदीय स्कूलों के बच्चे बीमार होने लगे हैं। हर दिन जिले के किसी न किसी विद्यालय से बच्चों की तबीयत खराब होने की खबरें शिक्षकों के लिए परेशानी का सबक बन गई हैं।
इस अहम मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल के नेतृत्व में बुधवार को बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल से उनके कार्यालय में मिला।
इस दौरान उन्हें दिए गए मांग पत्र में बताया कि भीषण गर्मी और उमस के कारण बच्चो के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से विद्यालयों में
बच्चो की उपस्थिति प्रभावित हो रही है । बड़े भौगोलिक क्षेत्रफल वाले इस जिले में हर दिन बच्चों की तबियत खराब होने की सूचनाएं आ रही है । किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए विद्यालय के संचालन अवधि में परिवर्तन किया जाना आवश्यक है ।
शिक्षक नेता जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने बताया कि भीषण गर्मी और उमस के दृष्टिगत पड़ोस के जनपद प्रयागराज के स्कूलों में विद्यालय की टाइमिंग प्रातः सात से 12 बजे कर दी गई है । जबकि जौनपुर जिले में अभी भी सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक का विद्यालय चल रहा है।
दोपहर दो बजे जब बच्चों की छुट्टी होती है। उस समय कड़कती धूप उमस भरी गर्मी का पूरा प्रकोप रहता है। बच्चे स्कूल से जब घर पहुंचते हैं तो किसी न किसी बच्चे की तबीयत खराब हो जाती है। कोई लूज मोशन का शिकार हो रहा है ।कोई बीमार हो रहा है। ऐसे में अभिभावक सीधे शिक्षकों को फोन करके बच्चों के बीमार होने के संबंध में तमाम शिकायतें कर रहे हैं ।
शिक्षकों ने मांग किया कि या तो नामांकन हेतु नियमों में शिथिलता दी जाय । अथवा प्राइवेट स्कूलों पर रोक लगाई जाय ।
प्रतिनिधिमंडल में रविचंद्र यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह, लालसाहब यादव, लक्ष्मीकांत सिंह, अजय मौर्य, रामदुलार यादव, प्रमोद दुबे, सुनील यादव, राजू रिशित, संतोष सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।
बॉक्स
नामांकन प्रक्रिया में किया जाए बदलाव
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिक्षक नेता अरविंद शुक्ला ने मांग किया कि सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया एक समान होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राइवेट विद्यालयों द्वारा किए जा रहे नियम विरुद्ध मनमाने नामांकन पर रोक लगनी चाहिए ।
जहां सरकारी विद्यालय के शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश के क्रम में छह वर्ष की आयु पूरी करने वाले बच्चों का नामांकन कर रहे है।
वही प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक इस आदेश को निष्प्रभावी बनाते हुए छह वर्ष से कम आयु वालों का भी नामांकन धड़ल्ले से कर रहे है। शिक्षक समाज इस नामांकन में दोहरे मापदंड को लेकर चिंतित है । उन्होंने कहा कि अगर इस पर रोक नहीं लगी तो अगले वर्ष छह वर्ष की आयु वर्ग का बच्चा नामांकन हेतु मिलना मुश्किल हो जाएगा ।