Jaunpur news रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Share

रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

हाथी घोड़ा डमरू के शंखनाद से गूंजता रहा पूरा नगर

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस फोर्स

Jaunpur news जौनपुर। रामनवमी की भव्य शोभायात्रा रविवार को जिले भर में धूमधाम से निकाल गई। हजारों की संख्या में शामिल राम भक्त रामनवमी पटका लिए गाते बजाते हुए हर हर महादेव कर जुलूस में चल रहे थे।
जुलूस में भव्य रथ पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम, लक्ष्मण और बजरंग बली के रूप में बाल कलाकार शामिल थे।
शोभायात्रा शुरू होने से पहले उपस्थित जनों ने उनकी आरती उतारी । उनका माल्यार्पण किया और प्रसाद वितरित कर लोगों को रामकाज में लगने का आह्वान किया।

नगर पंचायत खेतासराय में धर्मरक्षक मनीष गुप्ता, भाजपा नेता पूर्व सभासद जगदंबा प्रसाद पांडेय, कृष्ण मुरारी मौर्य,
नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा की अगुवाई में ऐतिहासिक जुलूस निकाला गया।
जुलूस में सैकड़ो की संख्या में युवा बच्चे शामिल रहे।
भाजपा नेता अतुल गुप्ता, राहुल बरनवाल, रॉबिंस गुप्ता के साथ युवाओं की टोली लगी हुई थी। जुलूस में स्वामीनारायण राधेश्याम जायसवाल, विवेक जायसवाल, मनीष सिंह, किशन जायसवाल, संजीव गुप्ता, डॉ अमलेन्द्र गुप्ता मुख्य रहे।
दोपहर कॉल गोला बाजार से शुरू हुआ ऐतिहासिक जुलूस नगर में होते हुए मुख्य चौराहा पहुंचा । वहां से कृष्णा नगर मोहल्ला, फिर दुर्गा मंदिर रोड, पुरानी बाजार होते हुए ऐतिहासिक प्राचीन काली मंदिर पहुंचा। यहां राम भक्तों की टोली ने रथ पर सवार प्रभु श्री राम लक्ष्मण और हनुमान की आरती उतारी। फिर जुलूस अपनी पुरानी परंपरा के अनुसार खेतासराय कस्बा के हनुमान मंदिर होते हुए गोला बाजार में पहुंच कर समाप्त हुआ।
शाहगंज के डिप्टी एसपी अनिल सिंह चौहान, थानाध्यक्ष रामाश्रय राय पुलिस टीम के साथ सुबह से लग रहे।
सुरक्षा के मध्य नजर यातायात व्यवस्था को बीच-बीच में कुछ देर के लिए रोक कर जुलूस को आगे बढ़ाया गया।
जुलूस में राणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई , पवनसुत हनुमान की आकर्षक झांकी लोगों का आकर्षण का केंद्र बनी रही।
बरसठी प्रतिनिधि के अनुसार
रामनवमी पर बरसठी इलाके में में राहुल मोदनवाल के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा की शुरुआत नरसिंह मन्दिर से विश्व हिन्दू परिषद के मछलीशहर जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा ने आरती उतार कर किया। इसके बाद शोभायात्रा कस्बे में भ्रमण किया। यात्रा में रथ डीजे रहा।यात्रा में विश्व हिन्दू परिषद के फागूलाल पांडेय, ओमकार चौहान सभाजीत दुबे, निर्मल तिवारी, विमल दुबे, ब्रह्मदेव, अनिल सिंह, अरुण सिंह,संतोष सिंह, बाबा दुबे, अरविंद दुबे, महेंद्र प्रताप सिंह, राममकान्त सिंह, शुभम तिवारी, बाबा दुबे, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

बॉक्स
जंघई में निकली भव्य शोभा यात्रा
जंघई,
स्थानीय राम जानकी मंदिर जंघई बाजार से अपराह्न 5 बजे रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।डीजे गाजे बाजे के साथ सैकड़ों लोग इस शोभा यात्रा में शामिल हुए।राम जानकी मंदिर से चल कर यह यात्रा रेलवे फाटक ,स्टेशन,कालोनी,बाबा नगर,जंघईबाजार होते हुए पुनः मंदिर पर आकर संपन्न हुई।जिसमें प्रमुख रूप से राजू सिंह,बाबा शर्मा,नीरज मिश्रा,सुनील मिश्रा,राजकुमार,
आदि रहे। सुरक्षा व्यवस्था में उप निरीक्षक निखिलेश तिवारी दलबल समेत मौजूद रहे।

About Author