Jaunpur news धूमधाम से मनाया गया पार्टी का 46 वां स्थापना दिवस

धूमधाम से मनाया गया पार्टी का 46 वां स्थापना दिवस।
Jaunpur news जफराबाद।भारतीय जनता पार्टी सरकोनी मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा कस्बे जफराबाद के बाबा लाल दास मंदिर में रविवार को पार्टी का 46 वा स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम पार्टी के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते किया गया। पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश जायसवाल,प्रवीन सिंह,सत्य प्रकाश सिंह करिया,संदीप अग्रहरि,शशिकांत पाठक, मनोज गुप्ता सुशील मोदनवाल विजय चौरसिया ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता संदीप सेठ ने उन महापुरुषों के एकात्म मानववाद और राष्ट्रवाद के दर्शन पर चर्चा करते हुए कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के समग्र विकास से ही राष्ट्र का विकास संभव है । आज देश में मोदी जी और प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है।
इस अवसर पर जगत सिंह, शैलेश सेठ, चंद्रशेखर सरोज,चंद्रप्रकाश चौबे, राजेश सिंह, विंध्याचल शुक्ला, शशिकांत सिंह, विनय चौहान, शैलेंद्र बहादूर सिंह,सुधीर सिंह सहित तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।