Jaunpur news एसपी की फटकार के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

एसपी की फटकार के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
दलित महिला के साथ लापरवाही में पुलिस की किरकिरी
जंघई, जौनपुर।
Jaunpur news जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित बभनियांव डहिया निवासी रीता सरोज पत्नी फूलचंद ने पड़ोसियों पर घर में घुस कर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से किया तो पुलिस टालमटोल करने लगी।
कई दिन की दौड़ भाग के बाद भी पुलिस ने चिन्हित लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की । बल्कि महिला को सुलह करने की सलाह देने लगी।
आखिरकार मीरगंज थाना पुलिस की लचर कार्यपाली से नाराज रीता देवी नामक महिला पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ से उनके कार्यालय में मिली।
उन्हें प्रार्थना पत्र देकर कहा कि बच्चों के विवाद में उसके पड़ोसी रमाकांत यादव और उनकी पत्नी ,बेटी उसके घर में घुस कर मार पीट किए।
जाति सूचक शब्दों द्वारा अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी दिए। यह लोग दबंग है इनके खिलाफ पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने मीरगंज थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करें।
उधर एसपी का फोन आते ही मीरगंज पुलिस ने एन सी आर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार ने कहा कि एन सी आर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।