Jaunpur news सपा सरकार में पेंशन व वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय की होगी बहाली- लाल बिहारी

सपा सरकार में पेंशन व वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय की होगी बहाली- लाल बिहारी
विधान परिषद नेता ने सरकार पर किया प्रहार
Jaunpur news महराजगंज, जौनपुर।
नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव ने
भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार पेंशन और वित्त विहीन शिक्षकों का हक नहीं देना चाहती । 2027 में सपा सरकार बनी तो पेंशन बहाली के साथ वित्तविहीन शिक्षकों का मानदेय बहाल होगा । यह अखिलेश सरकार की पहली प्राथमिकता में शामिल है।
वह शुक्रवार को क्षेत्र के कोइरीपुर निवासी पूर्व प्रधान सपा नेता रामनाथ यादव के आवास पर आयोजित शोकसभा
कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
वक्फ संशोधन विधेयक पर उन्होंने कहा कि सरकार वक्फ बोर्ड की सारी संपत्ति और कई सरकारी स्कूलो को कानून बनाकर पूंजी पतियों के हाथ बेचना चाहती है ।
जिसकी लड़ाई सपा सरकार सदन से लेकर सड़क तक लड़ेगी।
भले ही इसके लिए पार्टी को लंबा आंदोलन करना पड़े।
नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद श्री यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही । किसी को बोलते नहीं दे रही ।
युवा बेरोजगार के साथ छलावा कर रही है युवा दर-दर भटक रहे है ।
इस मौके पर समाज सेवी शिक्षक अमृत लाल यादव, प्रेमचंद यादव, विधानसभा अध्यक्ष रामजतन यादव, जयसिंह लल्लू यादव, रामजस पटेल, पूर्व प्रमुख अभय राज, श्याम नारायण बिंद हेमंत गुप्ता,जयंती यादव सहित सैकड़ो लोग रहे ।