November 5, 2025

Jaunpur news माता-पिता घर से निकलने वाले बेटे पर चला हंटर

Share

माता-पिता घर से निकलने वाले बेटे पर चला हंटर

पुलिस ने गिरफ्तार कर किया चालान

जफराबाद, जौनपुर।
Jaunpur news अपने जीते जी माता-पिता को मारपीट कर घर से निकालने वाले कलयुगी बेटे पर पुलिस का हंटर चल गया।
क्षेत्रीय नागरिकों की शिकायत पर गुरुवार को जफराबाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर खूब खरी-खोटी सुनाई । और चालान न्यायालय भेज दिया।
क्षेत्र भुवालापट्टी गांव में गुरुवार को अपने ही माता पिता से मारपीट कर घर से निकाल रहे पुत्र की कारस्तानी
इलाके के प्रबुद्ध नागरिकों ने देखी तो उसे पहले समझाया, लेकिन वह नहीं माना। आखिरकार नागरिकों ने यूपी डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बुलाया और युवक को थाने भिजवाया।
उक्त ग्राम निवासी ओमप्रकाश मौर्य की पत्नी उर्मिला कैंसर रोग की मरीज बतायी जा रही है। उनका पुत्र आशुतोष मौर्य  रोजी-रोटी कमाने के सिलसिले में बाहर रहता है।
वह दो-तीन दिन पहले ही घर आया था। वह किसी विवाद को लेकर अपने ही माता-पिता को घऱ से बाहर निकालने लगा।जब माँ बाप ने विरोध किया तब वह मारपीट करने लगा।मामला काफी बढ़ने लगा।
सूचना पाकर उपनिरीक्षक धनुषधारी पाण्डेय मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि आशुतोष ने अपनी पसन्द की लड़की से विवाह किया है। जिसको लेकर परिवार में पहले से ही खटपट चल रही थी। 
प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया है।

About Author