Jaunpur news खेल के साथ-साथ शिक्षा को भी मेहनत और शिद्दत के साथ प्राप्त करना चाहिए: मोहम्मद जावेद

खेल के साथ-साथ शिक्षा को भी मेहनत और शिद्दत के साथ प्राप्त करना चाहिए: मोहम्मद जावेद
जौनपुर।मदरसा चश्मए हयात, रेहटी में आर पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी मोहम्मद जावेद द्वारा किया गया । उद्घाटन के अवसर पर समाजसेवी मोहम्मद जावेद ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्तित्व के विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी बहुत बड़ा योगदान है । खेल न सिर्फ हमारा शारीरिक विकास करता है बल्कि इसके साथ-साथ हमारा मानसिक विकास भी करता है। इसलिए हमें खेल भावना के साथ खेलते रहना चाहिए लेकिन खेल के साथ-साथ शिक्षा को भी इतनी ही मेहनत और शिद्दत के साथ प्राप्त करने हेतु आतुर रहना चाहिए । उद्घाटन के बाद मोहम्मदीया क्लब एवं हरम स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। जिसमें मोहम्मदीया स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अपने शानदार बल्लेबाजी से एक बड़ा स्कोर बनाया जिसका पीछा करने में हरम स्पोर्टिंग क्लब नाकाम रही और मोहम्मदीया स्पोर्टिंग क्लब ने इस मैच में विजय प्राप्त की । इस मैच में मोहम्मदीया स्पोर्टिंग क्लब के वामिक अंसारी को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया । इस मौके पर सादिक अहमद, शाहिद अंसारी,जमाल सैफी, साबिर, साजिद,हयातुल्लाह, दिलशाद, लारा, मुहम्मद शादाब,आसिक, अफजल आदि मौजूद रहे ।