November 5, 2025

Jaunpur news लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने पर सफलता अवश्य मिलेगी, डॉ गोरखनाथ पटेल

Share

लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने पर सफलता अवश्य मिलेगी, डॉ गोरखनाथ पटेल

करंजाकला ब्लॉक के शिकारपुर विद्यालय में हुई भव्य संगोष्ठी

जौनपुर।
Jaunpur news जिले के करंजाकला स्थित प्राथमिक विद्यालय शिकारपुर में शारदा संगोष्ठी, वार्षिकोत्सव, नवीन नामांकन एवं पुस्तक वितरण कार्यक्रम बुधवार को हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा का महत्व जीवन में अत्यधिक है। हमें हमेशा अपने उद्देश्य की ओर मेहनत से अग्रसर रहना चाहिए।
जब किसी चीज को पाने के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार व्यक्ति आगे बढ़ता है तो उसे सफलता जरूर मिलती है।
इसलिए पठन-पाठन में भी निर्धारित लक्ष्य को मन में ठान कर चलना चाहिए।
उन्होंने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जितनी मेहनत और ईमानदारी से इस विद्यालय को आगे बढ़ाने में भरपूर समय दिया। दूसरे अन्य विद्यालयों के लिए यह एक प्रेरणा स्रोत बनेगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ पटेल ने विद्यार्थियों को डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा का महत्व जीवन में अत्यधिक है। हमें हमेशा अपने उद्देश्य की ओर मेहनत से अग्रसर रहना चाहिए।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई।
इसके बाद शारदा संगोष्ठी में बच्चों ने शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किया । विद्यालय के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें नृत्य, संगीत और नाटक शामिल थे।
इसके बाद 10 नए छात्र-छात्राओं का नवीन नामांकन कक्षा एक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा किया गया । उन नवीन बच्चों को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका फूलकली यादव ने तिलक लगाकर व माला पहना कर स्वागत किया ।
इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका फूलकली यादव ने एआर पी करंजाकला जगदीश यादव,संदीप कुमार चौधरी को मोमेंटो देकर स्वागत किया।
बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ सहायक विंध्यवासिनी उपाध्याय को विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा मोमेंटो देकर स्वागत किया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान चंद्रशेखर ,प्रबंध समिति अध्यक्ष जयप्रकाश , ऊषा देवी , इंद्रा सरोज ,चंद्र रेखा,द्वय अंगबाड़ी कार्यकत्री गायत्री पाल ,रेखा पाल शिक्षक अनिल कुमार यादव,शैलेन्द्र पाल,श्रीपाल यादव,इंदु प्रकाश यादव जिला महामंत्री अटेवा, नुजहत अंसारी, श्रीप्रकाश मौर्य ,
बृजेश पांडेय, नीरज उपाध्याय,मंजुला अन्य उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन प्रदीप उपाध्याय ने किया।

About Author