November 5, 2025

Jaunpur news शराब का पैसे न देने पर पति ने पत्नी को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी पुलिस हिरासत में

Share

शराब का पैसे न देने पर पति ने पत्नी को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी पुलिस हिरासत में

Jaunpur news :रामपुर थाना क्षेत्र के कोटिगांव में पत्नी से शराब का पैसा मांगने पर नहीं देने पर पति ने पत्नी को अर्धनग्न कर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौत की पुष्टि के लिए महिला के शव को अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टर ने महिला की मौत बताया है।
बताया जाता है कि कोटिगांव निवासी बच्चन गौतम शराब का आदी है और घर पर आए दिन पत्नी से मारपीट भी करता है। बुधवार की सुबह उसकी पत्नी घर से 500 मीटर दूर जीतापुर गांव में गेहूं के कटाई करने के लिए गई थी। करीब 10:30 बजे उसका पति बच्चन खेत पर पहुंचा और अपनी पत्नी मंजू देवी से दारु पीने के लिए पैसा मांगने लगा मंजू ने पैसा नहीं होने और घर पर चलकर देने की बात कही इसके बाद पति ने उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया और उसका खेत में ही धोती उतार दिया अर्धनग्न होने के बाद ईट से पिटाई करने के बाद उसकी गेहूं की जड़ में घसीट घसीट कर पीटना शुरू किया । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला मंजू देवी की मौत की पुष्टि के लिए सीएचसी ले गई, जहां पर डॉक्टर ने उसकी मौत होना बताया। पुलिस ने शराबी पति को गिरफ्तार कर लिया है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही है। मृतक महिला के पास एक बेटी अलका 7 वर्ष बेटा निखिल 5 साल है। मृतका के पिता मोती लाल निवासी रैमलपुर, नईबाजार भदोही के तहरीर पर पति बच्चन गौतम पर हत्या का मुकदमा दर्ज आरोपी पुलिस हिरासत में।

About Author