November 5, 2025

Jaunpur news ग्राइंडर से शटर का ताला काटने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा

Share

ग्राइंडर से शटर का ताला काटने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

Jaunpur news गौराबादशाहपुर कस्बे में पुराना गोला मोड़ पर स्थित क्वालिटी बेकर्स की दुकान के शटर में लगे ताला को ग्राइंडर कटर से काटने वाले चार आरोपितों के विरुद्ध एक सप्ताह बाद पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। दुकान का ताला ग्राइंडर कटर से काटने का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। एक सप्ताह पहले दुकान पर मालिकाना हक जताने वाले एक पक्ष के लोग ग्राइंडर कटर लेकर पहुंचे और किरायेदार खुर्शीद को दुकान से बाहर निकालकर शटर में लगे सभी ताले ग्राइंडर कटर से काटकर अपना ताला लगा दिये थे। दुकान के किरायेदार का कहना है कि ताला लगा दिये जाने से उसका दुकान में रखा केक, आइसक्रीम व अन्य खाद्य पदार्थ कई लाख रुपये का नष्ट हो गया। इस संबंध में एसओ फूलचंद पांडेय का कहना है कि किरायेदार खुर्शीद की तहरीर पर मो. अली उर्फ जुकरु, नसीम उर्फ बबलू, अनीस और समीर निवासी कस्बा गौराबादशाहपुर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

About Author