Jaunpur news ट्रेन के धक्के से युवक की मौत

ट्रेन के धक्के से युवक की मौत
Jaunpur news जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के हौज गांव के गोविंदपुर पुरवा के पास स्थित रेल फाटक से कुछ दूर पर ट्रेन की चपेट में आकर एक 38 वर्षीय युवक की मौत हो गयी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक की रात को पटरी से होकर जा रहा था।उसी समय ट्रेन से उसे धक्का लग गया।जिससे वह उतरी से दस फिट दूर जाकर गिरा।मौके पर उसकी मौत हो गया।उसकी मानसिक हालात ठीक नही दिख रही थी।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।शव की शिनाख्त नही हो पायी है।
थानाप्रभारी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मृतक एक डेढ़ महीने से घूमता फिरता रहता था।उसकी मानसिक हालात ठीक नही थी।