January 25, 2026

Jaunpur news दुकान पर चढ़कर मारपीट कर 3500 रुपये छीनने का लगाया आरोप, दी तहरीर।

Share

दुकान पर चढ़कर मारपीट कर 3500 रुपये छीनने का लगाया आरोप, दी तहरीर।

पुलिस मामले की जांच में जुटी।

जफराबाद।

Jaunpur news जफराबाद थाना क्षेत्र के सेवईनाला बाजार स्थित एक दुकानदार ने थाना क्षेत्र के एक गांव के एक युवक पर उसे मारपीट कर 3500 रूपए छीनने का आरोप लगाया है।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एकौना गांव का कमलेश विश्वकर्मा जो कि जफराबाद थाना क्षेत्र के सेवईनाला बाजार में दुकान किया हुआ है। आरोप है कि शुक्रवार शाम को लगभग सात बजे जफराबाद थाना क्षेत्र के सेवईनाला निवासी गोलू कुमार उसकी दुकान पर आया और गाली गलौज देते हुए मारपीट कर उसका 3500 रुपए छीन कर चला गया। कमलेश विश्वकर्मा ने शनिवार को सुबह थाने पर पहुचकर नामजद तहरीर दिया।
थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। अपने स्तर से जांच करवा रहे हैं जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

About Author