January 23, 2026

Jaunpur news आग लगने से हजारों का नुकसान

Share

आग लगने से हजारों का नुकसान

जौनपुर।

Jaunpur news जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरईखुर्द गांव में गुरुवार की शाम आग लगने 12 बिस्वा गेँहू की खड़ी फसल जलकर राख हो गई । ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका । आग लगने के कारणों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका।
उक्त गांव निवासी रमेश यादव व हीरालाल यादव पुत्रगण बेचू यादव के गेंहू की फ़सल में आग की लफ्ट दिखाई दी तो ग्रामीणों में कोहराम मच गया।
मौके पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर क़ाबू पाया । संयोग अच्छा था कि समय पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया अन्यथा उस गाटे के क़रीब पचीसों बीघा गेंहू की फ़सल आग की चपेट में आ सकती थी । क्षेत्रीय लेखपाल मौक़े पर पहुँचकर घटना स्थल का मुआयना किया ।

About Author