Jaunpur news नईगंज में एक निजी चिकित्सालय में मरीज की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

Jaunpur news जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला नईगंज में स्थित एक निजी चिकित्सालय में मरीज की उपचार के दौरान मौत के बाद परिजनों ने अच्छा खासा हंगामा खड़ा कर दिया । मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने बुझाने के बाद मामला तब शांत हुआ जब पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के फूलपुर मदारपुर गांव निवासी प्यारेलाल सरोज उम्र लगभग 60 वर्ष को तीन दिन पूर्व उनके परिजनों द्वारा तबीयत खराब होने पर भर्ती कराया गया था। मंगलवार देर शाम प्यारे लाल ठीक-ठाक रहे और उनकी छुट्टी होने वाली थी। इसी दौरान चिकित्सक ने सलाह दिया कि उनकी एक और जांच करना है उसके बाद उनकी छुट्टी कर दी जाएगी। जांच के नाम पर मोटी रकम लेकर मरीज को चिकित्सक डॉक्टर उत्पल शर्मा बताए हुए जांच करने के लिए कर्मचारी जांच करने के लिए एक कमरे में ले गए जहां से बाहर निकलते ही उनकी हालत बिगड़ने चली गई और जैसे ही बैठ के पास पहुंचे वैसे ही उनकी मौत हो गई। ठीक-ठाक अवस्था में जांच कराने गए प्यारे लाल कि अचानक मौत पूरे परिवार के होश हवास उड़ गए कि अभी पल भर पहले ठीक-ठाक अवस्था में जांच करने गए और बाहर निकलते ही उनकी मौत हो गई। ऐसी