Jaunpur news सांसद ने सांस्कृतिक मंच व स्मार्ट क्लास का फीता काटकर किया उद्घाटन

सांसद ने सांस्कृतिक मंच व स्मार्ट क्लास का फीता काटकर किया उद्घाटन
ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय की स्थापना पुनीत कार्य – बाबूसिंह कुशवाहा
Jaunpur newsसंवाद सूत्र जागरण सिकरारा (जौनपुर)
सांसद बाबूसिंह कुशवाहा ने रविवार को गनापुर अजोशी स्थित श्रीपति इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में नवनिर्मित सांस्कृतिक मंच व स्मार्ट क्लास का फीता काटकर उद्घाटन किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल की स्थापना कर आप लोगो ने एक पवित्र काम किया है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान होगी।
कहा कि हमारे यहां दोहरी शिक्षा नीति है। एक तरफ गांव में प्राथमिक विद्यालय है तो एक तरफ पब्लिक स्कूल है। शिक्षा नीति एक तरह की होनी चाहिए। चाहे वो प्राथमिक विद्यालय की हो या पब्लिक स्कूल की। एक किताब, एक पाठ्यक्रम और एक शिक्षा होना चाहिए। ताकि दोनों जब एक साथ परीक्षा बैठे तो उनके अंदर हीन भावना न जागृत हो। देश में आज भी सबसे अधिक गुरुओं का सम्मान होता है।
विद्यालय के संस्थापक राजेश श्रीपति यादव व प्रबंधक डा. दृगेश श्रीपति यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। कहा कि स्मार्ट क्लास से जहां छात्र अच्छी तकनीकी से बेहतर ढंग से पढ़ाई कर सकेंगे वहीं सांस्कृतिक मंच उनकी प्रतिभाओं को निखारने में सहायक साबित होगा।
इस अवसर पर बृजेश श्रीपति यादव, शैलेश श्रीपति यादव, सुनील कुमार यादव, विमलेश यादव, गुलाब यादव, अखिलेश जायसवाल, संतोष यादव, राजमणि मौर्य, रीतेश जायसवाल, शीला दुबे, शरद सिंह ने अपना विचार व्यक्त किया। संचालन धनंजय सिंह आभार प्रधानाचार्य मंजू मौर्या ने ज्ञापित किया।