Jaunpur news भैस को बचाने के चक्कर मे पलटी बोलेरो ,चालक घायल

Share

भैस को बचाने के चक्कर मे पलटी बोलेरो ,चालक घायल

Jaunpur news जफराबाद। जफराबाद थाना क्षेत्र के सखोई गांव के पास रविवार दोपहर एक बोलेरो गाड़ी भैंस को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई।

केराकत से जफराबाद की ओर जा रही बोलेरो को सखोई गांव के पास अचानक सड़क पर एक भैंस आ गई। चालक ने भैंस से बचने का प्रयास किया। इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर 4-5 बार पलटी। स्थानीय लोगों के अनुसार, गाड़ी तेज रफ्तार में थी।
हादसे में गाड़ी में अकेले सवार चालक घायल हो गया। वह केराकत थाना क्षेत्र के कटका गांव का रहने वाला है। स्थानीय लोगों ने घायल चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।

About Author