Jaunpur news 24 मार्च को होगा विकसित भारत युवा संसद का आयोजन

पीयू में 24 मार्च को होगा विकसित भारत युवा संसद का आयोजन
Jaunpur news जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में 24 मार्च, 2025 को विकसित भारत युवा संसद-2025 के तहत जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कुलपति प्रो. वंदना सिंह, के संरक्षकत्त्व में किया जाएगा । विकसित भारत युवा संसद 2025 का विषय : “एक राष्ट्र, एक चुनाव: विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करना” । कार्यक्रम का आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य युवाओं को उनके विचारों, नवाचारों और नेतृत्व क्षमताओं को प्रस्तुत करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करना है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, गुलाब चन्द्र सरोज (पूर्व विधायक), मुख्य वक्ता, शतरूद्र प्रताप सिंह (पूर्व सदस्य – बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार), विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार सिंह (सी.सी.एस.) होंगे । कार्यक्रम का आयोजन डॉ राज बहादुर यादव, समन्वयक रासेयो, डॉ. अरविन्द सिंह, प्राचार्य सहकारी पीजी कालेज मिहरावा, डॉ. शशिकांत यादव, नोडल अधिकारी, गोपाल सिंह, युवा अधिकारी, नेहरु युवा केन्द्र संगठन, जौनपुर द्वारा किया जायेगा ।