January 24, 2026

Jaunpur news बाजार पर चढ़ा होली का रंग, जमकर हुई खरीदारी

Share

बाजार पर चढ़ा होली का रंग, जमकर हुई खरीदारी

बृहस्पतिवार को लोगों ने होली के त्योहार को लेकर जमकर खरीदारी की। बाजारों और कस्बों में जमकर भीड़-भाड़ देखी गई। बाजार में रंग,अबीर, पिचकारी और मुखौटों की रंग- बिरंगी दुकानों पर लोग परिवार सहित खरीदारी करते नजर आए।कुछ दुकानदार कमरे के अन्दर तो कुछ दुकानदार ठेलों पर और कुछ ने सड़क किनारे फुटपाथ पर ही अपनी दुकानें लगा रखी हैं। मछलीशहर तहसील क्षेत्र के बंधवा बाजार, खाखोपुर, जमुहर, गोधना, मोलनापुर, गरियांव, सतहरिया, मीरगंज, जंघई, सुजानगंज,पवांरा तथा मछलीशहर और मुंगराबादशाहपुर कस्बे में जगह – जगह दुकानें सजी हैं। बृहस्पतिवार को छुट्टी होने के कारण लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने पहुंचे। बृहस्पतिवार को विद्यालय बंद होने के कारण बच्चे अपने अभिभावकों संग खरीददारी करते देखे गए। बच्चों का ज्यादा फोकस नई तकनीक पर आधारित पिचकारियों तथा जानवरों, खिलाड़ियों और राजनेताओं के मुखौटों को लेकर है। बच्चों को खरीदारी कराने गये आर्यन सिंह कहते हैं कि मुखौटों की खरीदारी को लेकर बच्चे इसलिए अधिक उत्साहित होते हैं क्योंकि वे इसे लगाकर अपने दोस्तों को अचंभित करना चाहते हैं।बच्चों को रिझाने के लिए निर्माताओं ने कई माडल की रंग बिरंगी पिचकारियों बाजार में उतारा है जिसे बच्चे खूब पसंद कर रहे हैं। मछलीशहर कस्बे में दुकान चलाने वाले श्याम सुंदर पटवा ने बताया कि बाजार में पिचकारियां बीस रुपए से लेकर सात सौ रुपए तक की बिक रही हैं। यह मछलीशहर कस्बे के अन्दर तहसील रोड पर सजी दुकानों का दृश्य है जहां बच्चे खुशी -खुशी खरीददारी करने में मशगूल हैं। रंग -बिरंगी पिचकारियों और अबीर की दुकानों के अलावा बाजारों में चिप्स पापड़ की दुकानें भी सजी हुई हैं।जो कई रंगों में रंगी हैं, जिन्हें मुंह खुली बोरियों में दुकानों के सामने सजाकर रखा गया हैं। किराना की दुकानों पर समय की कमी के चलते सूजी, चीनी,मैदे के एक- दो किलो के पैकेट और गरम मसाले की 100 और 50 ग्राम की पुडिया पहले से ही दुकानदार बांध कर रखे हुए हैं। ग्राहक के मुंह से मांग होते ही काउन्टरों पर धड़ल्ले से सामान रखे जाने शुरू हो जा रहें हैं। खरीदारी देर शाम तक जारी रहेगी।

About Author