Jaunpur news होली पर खूब हुई खरीदारी

Share

होली पर खूब हुई खरीदारी

भीड़ से ठसा ठस भरी रही मुख्य बाजार

जौनपुर।
बड़े व्यावसायिक कारोबार में शुमार जिले के शाहगंज नगर ,खेतासरॉय, मानीकलां बाजार में गुरुवार को पूरे दिन जमकर खरीदारी होती रही। अयोध्या से काशी को जोड़ने वाले
नेशनल हाईवे पर स्थित खेतासराय बाजार और शाहगंज नगर में खरीदारों की भीड़ इस कदर उमडी की घंटे भर तक जाम लगा रहा।
इस खरीदारी में होली के विभिन्न पकवान गुजिया, पापड़, चिप्स, अबीर गुलाल, रंग पिचकारी के साथ रमजान में शहरी और इफ्तार के लिए सामान खरीदने वालों की भीड़ अच्छी खासी थी । शाहगंज नगर के जैसीज चौराहा, कोतवाली चौराहा, गल्ला मंडी रोड, एराकियाना मोहल्ला में काफी देर तक बड़े-बड़े वाहन खड़े रहे।
ऐसी ही स्थिति खेतासराय नगर में पुराना मछली मार्केट, मुख्य चौराहा, गोला बाजार मोड के पास देखने को मिली।
बाजार की हालत यह रही की सड़क पर लोगों का गुजरना मुश्किल था। आधा किलोमीटर की सड़क को पार करने में लोगों को एक से डेढ़ घंटे लग गए ।
इसमें सबसे बड़ी समस्या ठेला खुमचा और सड़क किनारे पटरिया पर लगाई गई दुकान मुख्य वजह रही ।
त्योहारी सीजन के चलते हर कोई खरीदारी घर अपना रास्ता नापने में लगा था।
ऑटो रिक्शा वाले वाहन चालक सड़क के बीचो-बीच कहीं भी सवारी उतारने और बैठाने के नाम पर रोक देते थे । इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह बे पटरी रही।
खरीदारों की ऐसी ही भीड़ जौनपुर शहर के ओलन्दगंज, कोतवाली चौराहा , कसेरी बाजार, मड़ियाहूं, मछलीशहर कस्बे में भी देखने को मिला।

About Author