January 24, 2026

Jaunpur news स्कूल के छात्र – छात्राओं ने जमकर खेली होली —

Share

स्कूल के छात्र – छात्राओं ने जमकर खेली होली —
Jaunpur news तेजी बाजार — क्षेत्र के स्कूलों व कॉलेजों में बुधवार को होली का उत्साह छात्र-छात्राओं में जमकर बना रहा है। बच्चों ने होली के अवकाश पर अपने मित्रगण व शिक्षकों के साथ अबीर – गुलाल के साथ होली खेली और जमकर मस्ती की। वही क्षेत्र के दुर्गावती देवी शिक्षण संस्थान प्रांगण में बच्चों ने रंग – गुलाल लगाकर होली खेली और एक दूसरे को होली की बधाई दिया। क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में बच्चों ने अपने सहपाठियों को तथा गुरुजनों को अबीर गुलाल लगाकर होली खेली और होली की बधाईयां दी।
इस मौके पर प्रबंधक संदीप गुप्ता, प्रधानाध्यापिका अंबालिक तथा अध्यापकगण में विजय दुबे, विजेतानंद, प्रशांत सिंह, संतोष सिंह, चंद्रकांत, सुषमा शर्मा सहित विद्यालय के सभी छात्र – छात्रायें मौजूद रही।

About Author