Jaunpur news एलइडी उठा ले गए चोर

Share

news desk

विद्यालय में लगी एलइडी उठा ले गए चोर
Jaunpur news जफराबाद।क्षेत्र के कादीपुर के कंपोजिट विद्यालय के स्मार्ट क्लास में लगी एलइडी को रविवार की रात को चोर उठा ले गए।सोमवार को विद्यालय खुलने पर शिक्षकों को चोरी की जानकारी हुई।तब पुलिस को सूचना दी गयी।
ऊक्त गांव के कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रेश पांडेय विद्यालय खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि स्मार्ट क्लास के कमरे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो स्मार्ट क्लास में लगे 74 इंच की एलइडी टीवी एवं एडॉप्टर की चोरी हो गया था।जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये बतायी जा रही है। प्रधानाध्यापक की सूचना पर थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव मय फोर्स मौके पर पहुच गए।उन्होंने हल्के के एस आई व सिपाहियों से मामले को लेकर गम्भीरता से चर्चा किया।उन्होंने कहा बहुत जल्द घटना का पर्दाफाश होगा।ज्ञात हो 10 महीने पहले भी इस विद्यालय से हजारों के समान की चोरी हुई थी।

About Author